बागेश्वर, नवम्बर 4 -- गरुड़। जंगली सुअरों का झुंड ने तैलीहाट, झालामाली गांव में डेरा डाला हुआ है। डर के कारण महिलाओं ने घास कटाई रोकी है। प्राथमिक विद्यालय को जाने वाले बच्चों को भी रास्ते में खतरा बना हुआ है। ग्राम वासियों ने ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ मिलकर समाधान हेतु एक शिकायत पत्र वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र गुसाई को दिया है। पत्र में जंगली सुवरों से खेती को नुकसान व स्कूली बच्चों तथा ग्रामीणों को होने वाले खतरो के बारे में अवगत कराया गया है। वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र गुसाई ने बताया कि वन विभाग की टीम उक्त मामले में तुरंत कार्रवाई करेगी, वन कर्मियों की एक टीम मौके पर जाकर मुआयना करेगी। ग्राम प्रधान पूजा मेहरा ने कहा कि बंदरों और गुलदार के आतंक के साथ अब ग्रामीण जंगली सुवरों के आतंक से परेशान हैं। संबंधित विभाग तुरंत इस...