बागेश्वर, जनवरी 22 -- बागेश्वर,संवाददाता। तैलीहाट गांव में बुधवार को गुलदार दिखने के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग ने गांव में ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं। साथ ही एनाइडर मशीन भी लगाए हैं। इस मशीन की खास बात यह है कि गुलदार या कोई अन्य जंगली जानवर इस मशीन के पास से गुजरेगा तो मशीन आवाज करेगी। इससे लोग भी अलर्ट हो जाएंगे। वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र गुसाई ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र का मुआयना कर रही है, ग्रामीणों को सतर्क भी कर रही है। गुलदार की हरकतें ट्रैप कैमरे में दिखे तो पिंजरा भी लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...