लखीसराय, फरवरी 17 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। तैलिक साहू समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को नया बाजार स्थित एक मैरेज हॉल में आयोजित की गई। जिसमें समाज के विकास और एकजुटता को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक की अध्यक्षता दिनेश कुमार ने की, जबकि समाज के कई गणमान्य सदस्य इसमें शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से समाज के कमजोर और पिछड़े वर्गों को आगे बढ़ाने के उपायों पर विचार किया गया। समाज के लोगों को एकजुट करने और उनके सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि तैलिक साहू समाज को शिक्षा, व्यवसाय और राजनीतिक क्षेत्र में अपनी भागीदारी बढ़ानी होगी, ताकि समाज को मुख्यधारा में और मजबूत किया जा सके। इसके अलावा, आगामी होली पर्व को लेकर भी बैठक में विचार-विमर्श हुआ। समाज के सभी सदस्यों को एक साथ जोड़ने और आपस...