बरेली, जून 10 -- खेल निदेशालय के निर्देश पर महिला टेबल टेनिस एवं तैराकी प्रतियोगिता के लिए सोमवार को चयन-ट्रायल आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता 13-14 जून के बीच सिद्धार्थनगर में आयोजित की जा रही है। मगर सोमवार को टेबल टेनिस के लिए एक भी महिला खिलाड़ी ने जिला स्तर पर चयन-ट्रायल के लिए प्रतिभाग नहीं किया। तैराकी के लिए जिला स्तर पर रोजिल खान (50 व 100 मीटर फ्री स्टाइल), अनु श्री (50 व 100 मीटर फ्री स्टाइल), वैष्णवी थापा (200 मीटर आईएम) और स्तुति नौटियाल (50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक) का चयन किया गया। इनका मंडल स्तरीय ट्रायल मंगलवार को अपराह्न तीन बजे किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...