गुड़गांव, जुलाई 9 -- गुरुग्राम। जिले की तैराकी रिले टीमों ने बहादुरगढ़ में चल रही राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में मंगलवार को स्वर्ण पदक जीते। प्रतियोगिता के दूसरे दिन 4 गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल स्वर्धा में लड़कों की टीम ने स्वर्ण पदक और लड़कियों की टीम ने इसी स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया। कोच रविंद्र ने बताया कि लड़कों की टीम में अर्जुन सिंह, कृष कैन, अनंत गुलिया, सैनश और लड़कियों की टीम में अनिका, अशिमा सिंह, स्वाप्निका, रुहानी शामिल थी। दोनों टीमों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। अंडर 17 में अनंत ने फ्री स्टाइल स्पर्धा में रजत पदक और ग्रुप टू में अनवी ने 50 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक तथा 200 मीटर आईएम स्पर्धा में रजत पदक जीता है। ईवा गुप्ता ने 800 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा स्वर्ण पदक और 100 मीटर बैक स्ट्रोक स्पर्धा में रजत पद...