मेरठ, जुलाई 20 -- वाराणसी में आयोजित होने वाली महिला व पुरुष तैराकी प्रतियोगिता के लिए क्षेत्रीय खेल कार्यालय की ओर से करण पब्लिक स्कूल स्थित तरणताल मे मंडल स्तरीय ट्रायल्स आयोजित किए गए। यह प्रतियोगिता 24 से 27 जुलाई तक डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम वाराणसी में आयोजित होगी। शनिवार को मंडलीय ट्रायल करन पब्लिक स्कूल के तरणताल में कराए गए। जहां करन पब्लिक स्कूल के तैराकी कोच वेदपाल और हापुड़ से आईं टेबिल टेनिस कोच अरुणा की देखरेख में ट्रायल प्रक्रिया पूरी हुई। 13 खिलाड़ियों ने पुरुष और महिला दोनों वर्ग में ट्रायल प्रक्रिया में भाग लिया। महिला वर्ग में मात्र एक तैराक हापुड़ से पीहुल चौधरी शामिल हुईं। पीहुल का चयन 1500 मीटर, 800 मीटर, 200 मीटर, 50 मीटर और फ्रीस्टाइल इवेंट के लिए किया गया। पुरुष वर्ग में ही हापुड़ के शिवम का चयन 50 मीटर, ...