काशीपुर, मई 20 -- काशीपुर, संवाददाता। साहित्य दर्पण की मासिक काव्य संध्या में कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। वहीं कवि कैलाश पर्वत ने तैयारी है अंत की नाम रखा सिंदूर, सारे जग से मिटेगा आतंकी नासूर.. प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। सोमवार की रात कुंडेश्वरी स्थित नवीन सिंह बिष्ट के प्रतिष्ठान पर डॉ. यशपाल सिंह रावत 'पथिक की अध्यक्षता में काव्य संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. सुरेंद्र भारद्वाज ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। कवि सुभाष चंद्र अग्रवाल सीए ने-साथिया पानी न मिला...,कवियत्री डॉ.पुनीता कुशवाहा ने-परीक्षा भवन में यह झुके हुए सिर...,कवि कुमार विवेक मानस ने-मध्य रात्रि सूर्य उगाकर सिंदूरी आकाश किया.., कवि जितेंद्र कुमार कटियार ने हंसने का हुनर हो.... रचनाएं प्रस्तुत की। वहीं अन्य कवियों ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर मंत्...