हाजीपुर, नवम्बर 30 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि वैशाली जिले में पशुओं को खुरहा-मुंहपका रोग से बचाव के लिए एफएमडी टीकाकरण में जुटा पशुपालन विभाग। चार लाख से अधिक पशुओं को एफएमडी का टीकाकरण किया जाएगा। पशुपालन, मत्स्य संसाधन विभाग ने टीकाकरण को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। एफएमडी टीकाकरण के लिए जिले को 04 लाख 29 हजार 200 डोज वैक्सीन उपलब्ध हुआ है। विभाग से दिशा-निर्देश प्राप्त होते ही टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा। खुरहा-मुंहपका रोग गोवंश जाति, भैंस जाति, बकरी आदि जानवरों में फैलता है। बरसात व ठंड के दिनों में खुरहा-मुंहपका रोग फैलने खतरा ज्यादा रहता है। एफएमडी का टीकाकरण दुधारू पशुओं के लिए बेहद जरूरी है। पशुपालन विभाग से प्राप्त आंकड़े के अनुसार जिले में 04 लाख 33 हजार 555 गोवंश जाति एवं भैंस जाति बताया गया है, जिसमें 02 लाख 72 हजार 893 गोवंश ए...