सहरसा, अक्टूबर 4 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छह अक्टूबर को सहरसा आएंगे। शहर के बंगाली बाजार रेलवे ढाला आरओबी सहित 64 से अधिक योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 55 हजार 370 करोड़ से अधिक राशि की योजनाओं के शिलान्यास के अलावा 128 से अधिक योजनाओं का उदघाटन भी करेंगे। मुख्यमंत्री के द्वारा 13 हजार एक करोड़ 34 लाख से अधिक राशि की योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। शहर के पटेल मैदान में विभिन्न सरकारी विभागों के लगे 20 स्टालों का निरीक्षण किया जाएगा। जीविका दीदियों के स्टॉल पर पहुंचकर दीदियों के साथ संवाद किया जाएगा। सहरसा स्टेडियम में मुख्यमंत्री जनसंवाद करेंगेे। सीएम सबसे पहले शहर के डीबी रोड स्थित आरओबी निर्माण स्थल पर पहुंचेंगे। वहां पहुंचकर 183 करोड़ 43 लाख से अधिक राशि की लागत से होने वाले बंगाली बाजार रेलवे ढाला समपार संख...