आजमगढ़, सितम्बर 21 -- मेंहनगर। धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करने वाली मेंहनगर की पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए ऐतिहासिक रामलीला इस वर्ष 22 सितंबर से धूमधाम के साथ ' मुकुट पूजन ' से प्रारंभ होगी। रामलीला कमेटी के बैनर तले वर्षों से चली आ रही इस रामलीला मैदान में कस्बे के ही कलाकारों द्वारा रामायण के विभिन्न प्रसंगों का मंचन किया जाता है, जिसे दूर-दूराज क्षेत्रों से देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक आते हैं। रामलीला कमेटी के संरक्षक वीरेंद्र आर्य और डॉ. विमल कुमार ने बताया कि यह रामलीला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, भाईचारे का संदेश देने वाली परंपरा बन चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...