सीतामढ़ी, नवम्बर 11 -- शिवहर। शिवहर विधान क्षेत्र के मतदान को लेकर प्रशासन द्वारा सभी मुकम्मल तैयारी पूरी कर ली गई है। वही वोटर भी अब वोट की चोट से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए तैयार है। इसबार चुनाव को लेकर वोटरों में काफी उत्साह है। मतदाताओं को जागरूक करने में जिला प्रशासन भी इसबार खूब पसीना बहायी है। हर स्तर पर मतदाता जागरूता अभियान चलाया गया है। प्रशासन द्वारा इस बार मतदान के पिछले सारे रिर्काड तोड़कर नया इतिहास रचने को लेकर तैयारी की गयी है। शिवहर विधान क्षेत्र में 3 लाख 4 हजार 676 मतदाताओं को वोटिंग के लिए 368 मतदान केंद्र बनाये गये है। शिवहर क्षेत्र में 1 लाख 62 हजार 603 पुरूष, 1 लाख 42 हजार 067 महिला तथा 6 तृतीय लिंग वोटर है। शिवहर क्षेत्र में चार हजार तीन सौ 57 दिव्यांग मतदाता चिन्हित किये गये हैं, जिनके लिए मतदान केन्द्रों पर विश...