मोतिहारी, नवम्बर 10 -- मोतिहारी, हिप्र.। बूथ पर जाने वाले मतदानकर्मी व फोर्स का मिलान हो गया है। सभी प्लानिंग कर लिये है। आज मतदानकर्मी व फोर्स ईवीएम लेकर बूथ के लिये रवाना हो जाएंगे। डिस्पैच सेंटर पर सभी ने योगदान कर लिया है। डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि मतदान कार्य में लगे सभी वाहनों में जीपीएस लगाया गया है। वहीं 4095 बूथों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। जिसका लाइव वेबकास्टिंग होगा। मॉनिटरिंग का केन्द्र जिला मुख्यालय में राजेन्द्र सभा बनाया गया है। बूथ के बाहर व बूथ के अंदर के हर गतिविधियों को देखा जा सकेगा। बूथों की आवाज भी सुनायी देगी। बूथों पर हंगामा व अवैध जमावड़ा करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। जिले में 11 नवम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर रविवार की शाम चुनाव प्रचार को शोर थम गया। जिले के 12 विधान सभा के लिये कुल प्रत्याशियों...