औरंगाबाद, जून 9 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। छात्र राजद, औरंगाबाद का मिलन समारोह सह तैयारी बैठक का आयोजन सोमवार को सर्किट हाउस में हुआ। प्रभारी जिलाध्यक्ष चंदन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आगामी होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही गई। इस अवसर पर सैफुल्लाह ताजी दर्जनों लोगों के साथ छात्र राजद में शामिल हुए। सैफुल्लाह ने कहा कि राजद एकमात्र राजनीतिक पार्टी है जो मानव कल्याण की विचारधारा पर कार्य करती है। छात्र राजद उपाध्यक्ष सुनील कुमार एवं सिन्हा कॉलेज के अध्यक्ष अभिषेक प्रताप ने सभी का स्वागत किया। छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रति आस्था प्रकट की। इस अवसर पर फैजल अली, सत्यम प्रताप, अहमद खान, रकीब आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...