अमरोहा, सितम्बर 12 -- अमरोहा। जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज के नेतृत्व में जेएस हिन्दू इंटर कॉलेज परिसर में 15 से 21 सितंबर तक राम कथा का आयोजन होगा। आयोजक मंडल ने गुरुवार को राम कथा की तैयारियों को लेकर कथा स्थल, पंडाल और व्यास गद्दी का निरीक्षण किया। इस दौरान जो कमियां मिली उन्हें दूर करने के लिए चर्चा की गई। इस दौरान संरक्षक आरके शर्मा, संयोजक सिद्धार्थ अग्रवाल, अध्यक्ष सोराम सैनी, महामंत्री रमेश कलाल, चौधरी हरीशवीर सिंह, नीरज रस्तोगी, आलोक गोयल, सुधीर अग्रवाल, हिरदेश अग्रवाल, राहुल मोहन माहेश्वरी, सर्वेश सैनी, अजीत अग्रवाल, दीपक कुशवाहा, अंकुर प्रकाश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...