फतेहपुर, नवम्बर 27 -- बकेवर। गत वर्षों की भांति ही कस्बे में 53 वें श्री तालेश्वर शिव शृंगार मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, मेला अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने बताया की तालेश्वर शिव महादेव की आरती के पश्चात गुरुवार को राजा रामचंद्र की निकासी एवं रात्रि में कलाकारों द्वारा रंगारंग नौटंकी का आयोजन किया जाएगा। बताया कि पांच दिवसीय यह मेला सोमवार को हटिया से समाप्त होगा। इस मेले में झूला, सर्कस, मिक्की माउस, जादूगर आदि आकर्षण का केंद्र रहेंगे जबकि मेले की व्यवस्था प्रधान सुनील पाल, जयराम, राज तिवारी, अवधेश पाल, धर्मेंद्र दुबे, प्रिंस तिवारी आदि संभालेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...