उरई, नवम्बर 5 -- उरई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गुरुवार को को विशिष्ट मंडी, कालपी रोड में भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कुल 964 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेंगे। डीएम एसपी ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जोड़ों को सुबह बजे तक स्थल पर पहुंचकर अपना वैवाहिक सामग्री चुनरी, पायलग व फेटा प्राप्त करना होगा। इसके उपरांत बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी। उपस्थित जोड़ों को ऑनलाइन पंजीकरण के पश्चात भोजन व नाश्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए ...