धनबाद, अगस्त 11 -- सिंदरी। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व 14 अगस्त को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारियां पूरी हो गई है। रविवार को समीक्षा बैठक जय माता दी मंदिर में हुई। गुरुवार सुबह 10 बजे से रक्तदान प्रारंभ किया जाएगा। इस बार आजादी की 79वीं वर्षगांठ है। इसलिए 79 रक्तवीर रक्तदान कर स्वतंत्रता सेनानियों और अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ बीके पांडे भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार समेत सौरभ सिंह, भाई दां, सुरेश सिंह, राजू पाण्डेय, इंद्र मोहन सिंह, सत्यदेव सिंह, पवन शर्मा, रंजन सिंह, महताब, सुरजीत सिंह, नवीन कुमार रजक, प्रत्युश कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...