प्रयागराज, सितम्बर 25 -- प्रयागराज। प्रयागराज जहां रामलीला के प्रसंगों से सराबोर होता जा रहा है, वहीं अब विभिन्न कमेटियों की ओर से रामदल की तैयारियां तेज कर दी गई है। इसी क्रम में सबसे पहले पंचमी तिथि, 27 सितंबर को बाघंबरी क्षेत्र श्री रामलीला कमेटी का रामदल निकाला जाएगा। इसके लिए पूरे अल्लापुर क्षेत्र में लाइटिंग की जा रही है। 28 को सिविल लाइंस का रामदल, 29 को दारागंज का हनुमानदल व 30 सितंबर को कटरा क्षेत्र का रामदल निकलेगा। जबकि एक अक्तूबर को पजावा रामलीला कमेटी का रामदल आयोजित होगा और दो अक्तूबर विजयादशमी पर पजावा व पथरचट्टी कमेटी का संयुक्त रूप से रामदल निकाला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...