किशनगंज, फरवरी 24 -- पोठिया। निज संवाददाता अलुआबाड़ी-सिलीगुड़ी रेल खंड स्थित तैयबपुर रेलवे स्टेशन वर्ष 2007 के बाद हुई अमान परिवर्तन से तैयबपुर रेलवे स्टेशन को हॉल्ट स्टेशन में प्रवर्तित कर कई ट्रेनों की ठहराव पर रोक लगा दी गई। जिसे लेकर पोठिया प्रखंड के कई पंचायतों की लगभग 60 हजार की आबादी प्रभावित है। वर्तमान में तैयबपुर रेलवे हॉल्ट पर यात्री सुविधाओं की भी कमी है। तैयबपुर रेल संघर्ष समिति से जुड़े लोग हॉल्ट पर यात्री सुविधा व हॉल्ट को स्टेशन बनाने की मांग कर रहे हैं। तैयबपुर रेल संघर्ष समिति के सदस्यों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों द्वारा सिलिगुड़ी कटिहार इंटरसिटी ट्रेन की ठहराव को लेकर रेल विभाग से लेकर प्रधानमंत्री, रेल मंत्री भरत सरकार तक इंटरसिटी ट्रेन की ठहराव को लेकर मांग पत्र सौंपा गया है। मांग है कि तैयबपुर रेलवे स्टेशन क...