गिरडीह, अक्टूबर 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। हजरत शेख सैयद सादिक अली शाह तैफुरी की मजार पर 62 वां सालाना उर्स मेला शुक्रवार देर शाम सरकारी चादरपोशी के साथ शुरू हो गया। चादरपोशी के मौके पर काफी संख्या में लोग शरीक हुए। इसके बाद दूर-दराज के मुरीदानों द्वारा चादरपोशी का सिलसिला जारी रहा। शनिवार देर रात तक मजार पर मुरीदानों द्वारा मन्नत मांगने और चादरपोशी करने को लेकर भीड़ लगी रही। सैयद शाह तैफुरी की मजार करहरबारी नावाटांड़ में स्थित है। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुमताज अंसारी, सदर मो. अताउर्रहमान उर्फ बाबू, सेक्रेटरी अख्तर अंसारी, खजांची मकसूद फरीदी, खादिम अब्दुल जब्बार, गद्दीनशीन शेख इम्तियाज अली, आमिर अली आदि ने कहा कि 14 अक्तूबर तक लगातार उर्स मेला रहेगा। मेले को लेकर झारखंड, बिहार और बंगाल से मुरीदान आये हैं। जिनके द्वारा मजार पर चादरपोशी की...