पौड़ी, नवम्बर 19 -- बीरोंखाल तहसील में कार्यरत तीन महिला पीआरडी जवानों ने फिर से तैनाती की मांग उठाई है। पीआरडी जवानों ने डीएम को ज्ञापन देकर उन्हें फिर से डयूटी में तैनात करने की मांग की है। बुधवार को डीएम को ज्ञापन देते हुए महिला पीआरडी जवान माया देवी, संतोषी देवी, अनीता देवी ने बताया कि वे वर्तमान में बीरोंखाल तहसील में कार्यरत है लेकिन उनको झूठे आरोपों के चलते बीते 12 नवंबर से डयूटी से हटा दिया गया है। कहा कि वे गरीब परिवार से है, डयूटी से हटाए जाने पर वे काफी परेशान है। उन्होंने डीएम से पूरे मामले की जांच करवाते हुए उन्हें फिर से डयूटी में तैनात करने की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...