अलीगढ़, मई 15 -- दादों संवाददाता। दादों क्षेत्र के गाँव कसेर निवासी परवीन पुत्री अनवी अपने घर पर लगे सरसों का तेल निकालने वाले स्पेलर पर दोपहर के समय सरसो की पिराई कर रही थी। तभी अचानक से परवीन का हाथ स्पेलर में चला गया। परवीन की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग व पास में बैठे ग्राहकों ने आनंन फानन में फसें हुए हाथ को निकालने कि कोशिश की। हाथ ना निकलने पर स्पेलर के इंजन को बंद करने के बाद बड़ी मुश्किल से हाथ को बाहर निकाला लेकिन तब तक हाथ कूंचलकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल परवीन के परिजनों के द्वारा घायल को छर्रा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने घायल को अलीगढ मेडिकल के लिये रेफर कर दिया हैं। घायल परवीन का इलाज दौरान लिया फोटो

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...