देवरिया, सितम्बर 29 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। तेल भरे टैंकर के सड़क किनारे पलटने से खलबली मच गई। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेल भरा टैंकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। टैंकर मलिक हाइड्रा के साथ पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद उसे सीधा कराया। तेल का रिसाव नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। बैतालपुर डिपो से रविवार को एक टैंकर तेल लोड कर कसया की ओर जा रहा था। अभी वह पांडेय चक बैतालपुर मार्ग के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र स्थित बरारी गांव के नजदीक पहुंचा था कि सामने से एक बाइक चालक तेज रफ्तार से आया। बाइक चालक और उस पर बैठे युवक को बचाने के चक्कर में टैंकर चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। तेल भरा टैंकर और नियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। तेल भरे टैंकर के पलटते ही ग्रामीणों ने दोनों तरफ से आवागमन को रोक दिया और पुलिस को ...