लखनऊ, मई 31 -- समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर महंगाई के मुद्दे को लेकर तंज कसा है। साथ ही निशाना साधते हुए एक्स पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है। सपा प्रमुख ने अपने पोस्ट में लिखा है, "भाजपा सरकार पहले मुनाफ़ाखोरी घटाए और भाजपाई चंदाखोरी मिटाए फिर महंगाई घटाने की बात करे। खाद्य तेल पर लगने वाले आयात शुल्क को घटाने का फ़ायदा जनता को भी मिलना चाहिए, न कि केवल घरेलू उत्पादकों को। लागत घट रही है तो खुदरा मूल्य भी घटना चाहिए। कहीं ऐसा तो नहीं कि ये दिखावटी आयात शुल्क कटौती बस कुछ ख़ास आयातकों और उत्पादकों के फ़ायदे के लिए ही है, जनता के लिए नहीं। चलो इससे ये बात तो साबित हुई कि भाजपा सरकार ने मान लिया है कि बेतहाशा महंगाई ने जनता की कमर तोड़ रखी है और अब अगर इस रिकॉर्ड तोड़ महंगाई को नहीं रोका गया तो जनता भाजपाइयों के घर...