मेरठ, सितम्बर 22 -- मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के पुट्ठा रोड फाटक स्थित इंडियन ऑयल डिपो में आने वाली ट्रेनों से डीजल-पेट्रोल चोरी का धंधा खुलेआम चल रहा है। रविवार को यह खेल उस समय हंगामे में बदल गया जब चोरी का विरोध कर रहे खेत मालिक और उसके भाई पर तेल माफिया ने डंडों से हमला कर दिया। आरोपियों ने ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी गांव निवासी गणेश सैनी पुत्र गोपीचंद व उसका भाई खजान सिंह खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान पूठा गांव निवासी नीरज अपने साथियों संग पहुंचा और ट्रेन से चोरी किया गया डीजल-पेट्रोल कैनों में भरकर खेत में बने ट्यूबवेल पर रखने लगा। जब खेत मालिकों ने विरोध किया तो आरोपी बौखला गए और अपने गुर्गों के साथ मिलकर दोनों भाइयों पर डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के कि...