सीतामढ़ी, फरवरी 1 -- शिवहर। तैलिक साहु सभा के जिला इकाई की बैठक शुक्रवार को सभा के जिला संयोजक वीर चंद्र प्रसाद वीरू की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 9 फरवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित होने वाले तेली हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास करने का निर्णय लिया गया। इसमें एकजुट होकर काम करने का निर्णय लिया गया। बैठक में विधायक संजय कुमार गुप्ता के अलावा राम आधार साह डॉ राम बहादुर गुप्ता, दिनेश साह, राम आधार साह, रामनाथ सुमन, कामेश्वर साह, भोला साह, वीरेंद्र साह तथा जगदीश प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...