भागलपुर, जुलाई 16 -- भागलपुर। अंग प्रदेश तेली साहू सभा की बैठक मंगलवार को अलीगंज स्थित ठाकुरबाड़ी प्रांगण में हुई। अध्यक्षता संयोजक डॉ. नीरज कुमार ने की। बैठक में समाज की नेत्री सीता साहू के पटना आवास पर हुई पुलिसिया कार्रवाई पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने इसे समाज के खिलाफ साजिश बताया और कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन भी करेगा। संयोजक ने बताया कि मामले को लेकर जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा बिहार सरकार के कला एवं सांस्कृतिक विभाग के मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में नरेश साह, शालिनी साह, चंदन साह, कामेश्वरी प्रसाद पम्मी, अशोक साह, कैलाश साह सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...