सहारनपुर, मई 5 -- सहारनपुर। तेली समाज से जुड़े लोगों ने सपा विधायक आशु मलिक के समर्थन में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि तेली समाज पूरी तरह एकजुट है। उन्होंने सांसद इमरान मसूद को गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत दी। दरअसल पिछले कुछ दिनों से सांसद इमरान मसूद और विधायक आशु मलिक के बीच बयानबाजी चल रही है। सोमवार को बेहट रोड स्थित एक बैंकिट हॉल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए तेली समाज के लोगों ने विधायक आशु मलिक का समर्थन करने का ऐलान किया और सांसद के बयान को बौखलाहट बताया। सांसद इमरान मसूद को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वह जिस स्तर पर चाहे समाज उन्हें जवाब देने के लिए तैयार हैं। लेकिन विधायक आशु मलिक का किसी भी रूप में अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि काजी परिवार को कोई भी अन्य मुस्लिम नेता स्वीकार नहीं है। काजी परिवार के अलावा जब भी कोई मुस...