मऊ, सितम्बर 15 -- चिरैयाकोट। नगर के वलिनगर स्थित एक कटरा में सोमवार को राष्ट्रीय तेली/शाहू महा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शाहू की अध्यक्षता में संगठन के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। साथ ही सर्वसम्मति से गुलाब चंन्द्र शाहू को मुहम्मदाबाद गोहाना विधानसभा से संगठन अध्यक्ष चुना गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र ने संगठन को गतिशील बनाने के लिए लोगों से अपील की। कहा कि शिक्षा, रोजगार और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में तेली समाज के लोगों को सशक्त बनाने की आवश्यकता है। संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ मिलकर प्रदेश के हर कोने में तेली समाज की आवाज को बुलंद करने की आवश्यकता है, जिससे तेली समाज के लोग सामाजिक और राजनीतिक मंचों पर अपनी पहचान स्थापित कर सकें। नवचयनित विधानसभा अध्यक्ष गुला...