बोकारो, जून 17 -- बोकारो। सोमवार को जरीडीह प्रखंड के तांतरी उत्तरी पंचायत के तेलीबाद गांव में नये ट्रांसफार्मर का उदघाटन मुखिया गिरिन्द्र मिश्रा और पंसस माधुरी मिश्रा ने किया। मुखिया ने बताया कि इस गांव के लोग पिछले पंद्रह साल से बिजली की समस्या से परेशान थे। विधायक कुमार जयमंगल के कहने के बाद नये खंभे , तार लगाकर बिजली बहाल कर दी गई , लोग खुश हैं। इसके अलावा पूरे पंचायत के गांवों में 19 हाई मास्क लाइट लगाया गया है। तुपकडीह बाबा महादेववर नाथ धाम में भी जल्द लाइट लगेगा। मौके पर गांव के लोग और वार्ड सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...