बदायूं, अप्रैल 15 -- सहसवान तहसील क्षेत्र के गांव तेलिया नगला में सोमवार की रात अचानक से आग लग गई।आग से छह किसानों के घर में रखा अनाज कपड़ा बर्तन समेत लाखों का अन्य घरेलू सामान जल गया। तेलिया नगला में आग लगने के बाद गांव में चीखपुकार मच गई।गांव के अन्य लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बुझाने तक छह लोगों के घरों में रखा लाखों का सामान जल गया। ग्रामीणों ने इस घटना के बारे में पुलिस एवं लेखपाल के लिए सूचित कर दिया है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए राहत दिलाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...