प्रयागराज, नवम्बर 25 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। तेलियरगंज में रसूलाबाद घाट मार्ग पर मंगलवार दोपहर अचानक चलती कार में आग लग गई। चालक ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड के पहुंचकर आग बुझाने तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। कौशाम्बी जिले के मंझनपुर थानाक्षेत्र के यदुवीरपुर निवासी बाबा महेंद्र कुमार मिश्र मंगलवार को किसी काम से रसूलाबाद आए थे। यहां से लौटते समय कार जब सेना की छावनी तक पहुंची, तभी उसके बोनट से अचानक धुआं निकलने लगा। महेंद्र कार से निकलकर कुछ समझ पाते तब तक कार धूं धूंकर जलने लगी। कार में आग लगने से राहगीरों व आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। घटनास्थल पर शिवकुटी पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड ने कार में लगी आग को बुझाया। पुलिस ने शॉर्ट सर्किट से कार में आग लगने की आशंका व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...