चतरा, अगस्त 5 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा प्रखंड का इकलौता पंचायत तेलयाडी है जहां उम्र के चौथे पड़ाव में रह रहे वृद्धाओं के लिए वृद्धा आश्रम खुलेगा। तेलयाडी पंचायत के मुखिया महावीर साहू लोगों के सहयोग से वृद्ध लोगों के लिए आश्रम खोलने का निर्णय लिया है। मुखिया ने बताया कि इसके लिये दस अगस्त को गणमान्य के साथ एक बैठक आहूत की गयी है। जिसमें रूप रेखा तैयार होगा। मुखिया ने बताया कि पंचायत में पंचायती करने के दौरान कयी मामले सामने आये जहां कुछ बेटा पुतोह अपने बुढ़े मां बाप को असहाय छोड़ दिये है। जिस समय उन्हें सेवा और दो रोटी की जरूरत है उस वक्त वो अकेलापन महसूस कर रहे हैं। लिहाजा पंचायत सचिवालय के बगल में सिर्फ तेलयाडी पंचायत के लिए वृद्धा आश्रम खोला जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...