बिहारशरीफ, अक्टूबर 8 -- हरनौत, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को देखते हुए तेलमर पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार के नेतृत्व में जवानों ने तेलमर, वनगच्छा, मोहनखंधा, काजीचक और नयाखंधा आदि गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाये रखना और मतदाताओं में विश्वास पैदा करना है। पुलिस अधिकारियों ने आमलोगों ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव में सहयोग करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...