बिहारशरीफ, अक्टूबर 11 -- हरनौत, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर तेलमर थाना में 13 शस्त्रधारियों को सत्यापन के लिए बुलाया गया है। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि सीओ पूजा कुमारी की मौजूदगी में लाइसेंस व शस्त्रों का सत्यापन किया गया है। पांच लाइसेंसधारियों ने अपने हथियार थाने में जमा करा दिये हैं। तीन को नोटिस जारी किया गया है। जबकि, पांच बैंककर्मी हैं। इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...