दरभंगा, अप्रैल 11 -- दरभंगा। वीके पटवा सामाजिक न्याय स्मारक, आम्बेडकर स्थल पर धरती बचाओ पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शामिल लोगों ने तेलंगाना में वनों को काटे जाने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए तेलंगाना सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। समाजसेवी, पर्यावरणविद व फल्मिकार रवि के पटवा ने कहा कि तेलंगाना सरकार का यह कृत्य निंदनीय है। विकास के नाम पर वन का सौदा माफी के काबिल नहीं है। हैदराबाद के पास के जंगलों को जिस तरह काटा जा रहा है उससे पर्यावरण को काफी नुकसान होगा। ऐसी सरकार को तुरन्त बर्खास्त करना चाहिए। शक्षिाविद डॉ. अशोक सिंह व पर्यावरणविद डॉ. वद्यिानाथ झा ने कहा कि हम पृथ्वीवासी वस्फिोट के मुहाने पर खड़े हैं। तेलंगाना सरकार की जंगल कटाई का हम पुरजोर विरोध करते हैं। धरती के पर्यावरण से किसी को खेलने का अधिकार नहीं है।...