सहारनपुर, फरवरी 19 -- देवबंद। तेलंगाना सरकार द्वारा माह-ए-रमजान में अपने मुस्लिम कर्मचारियों को एक घंटे पहले छुट्टी देने के फैसला का जमीयत दावतुल मुसलीमीन के संरक्षक मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने स्वागत किया है। मीडिया में जारी बयान में मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने कहा कि तेलंगाना सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रमजान के महीने में रोजेदारों के लिए लिए लिया गया फैसला महत्वपूर्ण पहल है। कहा कि रमजान मुसलमानों के लिए एक पवित्र और इबादत का खास महीना है, जिसमें रोजा रखना, इबादत करना, और परहेजगारी रखना अहम कृत्वय है। उन्होंने देश के अन्य राज्यों सरकारो से आह्वान करते हुए कहा कि वह भी इस तरह का फैसला लेते हुए रोजेदारों को अपने धार्मिक कर्तव्यों को निभाने में मदद करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...