नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शनिवार को ऐलान किया कि राज्य सरकार जल्द ही नफरत फैलाने वाले भाषणों के खिलाफ कानून बनाएगी। राज्य सरकार द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में रेड्डी ने बताया कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने हाल ही में नफरत फैलाने वाला भाषण देने वाले को सजा दिलाने के लिए एक विधेयक विधानसभा में पारित कराया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह का कानून तेलंगाना सरकार भी बनाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...