नई दिल्ली, अगस्त 5 -- इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के हीरो मोहम्मद सिराज को तेलंगाना पुलिस ने तेलंगाना का गर्व बताया है। तेज गेंदबाज अपने गृह राज्य में डीएसपी भी हैं। तेलंगाना पुलिस ने ओवल टेस्ट में सिराज के मैच-विनिंग परफॉर्मेंस के बाद एक्स पर उन्हें बधाई दी। पोस्ट पर तुरंत सिराज और भारतीय क्रिकेट के फैंस टूट पड़े और मांग करने लगे कि अब तो डीएसपी को एएसपी या एसपी बना दो। तेलंगाना पुलिस ने पोस्ट किया, 'श्री मोहम्मद सिराज, DSP को बधाइयां! इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए। तेलंगाना का गर्व। वर्दी और खेल में हीरो।' इसके बाद तो फैंस तेलंगाना पुलिस से सिराज को प्रमोट करने की मांग करने लगे। किसी ने लिखा कि उन्हें अब एसीपी बनाइए तो किसी ने लिखा कि सोचिए अगर उनका प्रमोशन हो जाए तो वह अकेले ही मैच जि...