गुमला, अप्रैल 10 -- गुमला। अमरनाथ कश्यप तेलंगाना के नागरकुरनुल जिले में 22 फरवरी को निर्माणाधीन सुरंग में हुए भूस्खलन हादसे को 46 दिन हो चुके हैं। हादसे में गुमला जिले के चार प्रवासी मजदूर संतोष साहू (करौंदी तिर्रा),अनुज साहू (घाघरा खंभिया), संदीप साहू (पालकोट उमड़ा नकटीटोली) और जगता खेस (रायडीह कोबीटोली)टनल के भीतर फंसे रह गए थे। इतने दिन बीतने के बाद भी इनकी स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। शुरुआती दिनों में परिजनों को मजदूरों के सकुशल बाहर आने की उम्मीद थी,लेकिन अब परिजन मान बैठे हैं कि उनके अपने इस दुनिया में नहीं रहे। परंतु सरकारी दस्तावेज़ों में जब तक यह दर्ज नहीं होगा, तब तक मुआवजा और सरकारी सहायता की आस अधूरी ही रहेगी। हादसे के 46 दिन बाद भी इन मजदूरों को न जीवित घोषित किया गया है,न मृत। यह अनिश्चितता अब इन परिवा...