धनबाद, मई 4 -- धनबाद धनबाद क्लब में आयोजित आइटा मेंस एक लाख इनामी टेनिस टूर्नामेंट के एक संघर्षपूर्ण मैच में धनबाद के कंचन सिंह को तेलंगाना के शिवा ने 4-6, 6-3 ,10-7 से हराया। पहला गेम 4-6 से हारने के बाद तेलंगाना के शिवा ने दूसरा सेट 6-3 से जीता। अंतिम सेट में शिवा ने कंचन को 10 -7 से हराकर मैच अपना नाम किया। वहीं झारखंड के आयुष ने बंगाल के रोहन को 6- 0, 6-2 से, बंगाल के रौनक ने दिल्ली के आकाश को 6-2,6-3 से हराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...