प्रयागराज, मार्च 7 -- होली पर तेलंगाना से स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। चेर्लापल्ली-रक्सौल (07713-07714) होली विशेष गाड़ी चेर्लापल्ली से 11 व 18 मार्च और रक्सौल से 15 व 21 मार्च को संचालित होगी। यह ट्रेन छिवकी रेलवे स्टेशन होकर चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...