प्रयागराज, सितम्बर 28 -- सिविल लाइंस दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से शनिवार को प्रयाग संगीत समिति के प्रेक्षागृह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही। कोलकाता की नामचीन गायिका मयूरी साहा के भक्ति और फिल्मी गीतों की मोहक प्रस्तुति पर श्रोता झूम उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक हर्षवर्धन बाजपेई और पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। पहली बार प्रयागराज आईं इंडियन आइडल फेम मयूरी साहा ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किया। उन्होंने शुरुआत भक्ति गीत एली... एली मां से की। उसके बाद मेरे ढोलना..., गली में चांद निकला..., पिया बावरी... और तेरे- मेरे मिलन की ये रैना गीतों को आवाज देकर तालियां बटोरी। कमेटी की ओर से कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति विपिन सिन्हा, प्रयाग संगीत समिति के सचिव अरुण कुमार, क...