प्रयागराज, सितम्बर 14 -- प्रयागराज, संवाददाता। शहर के नवोदित कलाकार हेमांग सिंह और साथियों के सुर, लय और ताल पर रविवार को युवा जमकर थिरके। गिटार के तारों को की-बोर्ड की धुनों के साथ सजाकार जब इन युवा कलाकारों ने आवाज दी तो माहौल संगीतमय हो गया। सिविल लाइंस स्थित एक रेस्तरां में ब्वॉय बैंड आउट स्टेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने समां बांधा। हेमांग के साथ कलाकार उड्डपी के भुवन शेट्टी, गोवा के मशाल शेख, दिल्ली के कुरियन सेबेस्टियन और हैदराबाद के शायन पट्ट ने गीतों की मोहक प्रस्तुतियों के साथ खूब वाहवाही लूटी। अपनों के बीच बेहतर प्रस्तुति से उत्साहित हेमांग ने श्रोताओं और साथियों के साथ आत्मीय रूप से अपने सफर को साझा किया। कलाकारों ने जब संगीतमय धुन के साथ गीत तेरे बिना कैसी जिंदगी..., जो तू ही तू है.., मेरी जिंदगी, सादगी.., तेरी...