नई दिल्ली, फरवरी 20 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों फिल्म तेरे इश्क में की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए एक्ट्रेस दिल्ली में थीं। इस बीच खबर आई कि कृति सेनन दिल्ली में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के परिवार से मिलने पहुंची हैं और वो इस साल शादी रचाने जा रही हैं। हालांकि, एक्ट्रेस के करीबी सूत्रों ने शादी की खबरों को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि कृति सेनन के पास वक्त ही कहां है। इससे ये तो साफ है कि एक्ट्रेस इस साल शादी के बंधन में नहीं बंधने जा रही हैं। इस साल शादी नहीं करेंगी कृति सेनन इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कृति सेनन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस साल कृति के पास टाइम ही कहां हैं। उन्होंने कहा, "इस साल कृति के पास टाइम ही कहां है? वह अभी दिल्ली में हैं और अगले कुछ महीनों तक आनंद एल राय की फिल्म...