टिहरी, मार्च 24 -- आल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन की ओर से सोमवार को देवप्रयाग संगम स्थल पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को याद करते हुये एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गए। भगत सिंह के जीवन पर आधारित एक फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई। उनके संघर्ष और बलिदान को दर्शाया गया। एआईडीएसओ की सांस्कृतिक टीम ने नव क्रांतिकारी गीतों के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी। ए भगत सिंह तू जिंदा है, इंकलाब के नारे में और अन्य देशभक्ति गीतों ने युवाओं में देशप्रेम की भावना जगाई। पीएम श्री जीपीएस देवप्रयाग के छात्रों ने तेरी मिट्टी में मिल जावां गाकर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम में ओंकारानंद पब्लिक स्कूल के स्टाफ, स्थानीय नागरिकों और संगम पर आए तीर्थयात्रियों ने भी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...