सहारनपुर, अप्रैल 23 -- देवबंद श्री त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृखला में अखिल भारतीय कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों से पहुंची कवयित्रीयों ने देर रात तक अपने गीत-गजल और रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। सोमवार रात अखिल भारतीय कवयित्री सम्मेलन का उद्घाटन सीए एपी सिंह, दीप प्रज्ज्वलित अधिवक्ता मनोज बंसल और माल्यार्पण भाजपा जिला मंत्री विपिन भारतीय ने किया। कवियत्री सम्मेलन का आगाज अलका मिश्रा की सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद मेरठ से पहुंची कवियत्री डॉ. शुभम त्यागी ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत करते हुए पढ़ा कि कोई नगमा गुनगुनाना अच्छा लगा, तेरा रूठना और मनाना अच्छा लगा। उन्नाव की मीनाक्षी दिनेश कुमार ने सुनाया आंसू तेरी आंखें धोए तो ये होना क्या होना है, मन ते...