जहानाबाद, अगस्त 17 -- करपी। निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के तेरा मोड के निकट से करपी पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की है। थाना अध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस ग़स्ती के क्रम में बाइक सवार दीपू कुमार को रोका गया। इस गाड़ी पर रामापुर गांव निवासी सुधीर कुमार तथा अंकित कुमार सवार थे। पूछे जाने पर दीपू कुमार ने बताया कि यह गाड़ी रामपुर निवासी चाचा नागेंद्र कुमार से मांग कर लाया है। गाड़ी की जांच करने पर चेचिस नंबर रगडे जाने पर पुलिस को शक हुआ तथा विस्तार से गाड़ी की जांच की गई। जांच करने पर गाड़ी चोरी की निकली। इस संबंध में करपी थाने में चाचा नागेंद्र कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है तथा गाड़ी चला रहे दीपू कुमार सुधीर कुमार तथा अंकित कुमार को पीआर बौंड पर छोड़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...