मोतिहारी, मई 23 -- पताही (निज संवाददाता) पताही थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरैया गोपाल गांव से तेरह वर्षो से फरार हत्यारोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पताही थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने इस संबंध में बताया कि विगत तेरह वर्षो से अपने बहनोई की हत्या के मामले में फरार चल रहे थाना क्षेत्र के सरैया गोपाल निवासी बुधन साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उक्त कांड में आरोपी अन्य लोग जेल जा चुके थे पर बुधन साह विगत तेरह वर्षो से फरार चल रहा था जिसे गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...