कटिहार, नवम्बर 7 -- कटिहार, एक संवाददाता कटिहार मद्य निषेध टीम द्वारा आजमनगर थाना के झौआ के समीप से एक युवक को विदेशी शराब व बीयर के साथ गिरफ़्तार किया गया है। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपी की पहचान आजमनगर के संजय कुमार साह के रूप में किया गया है। आरोपी के पास से 375 एमएल के 20 बोतल तथा केन बियर 500 एमएल के 6 बोतल कुल में रखा हुआ 10.5 लीटर अवैध विदेशी शराब व बीयर बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग के दूसरी टीम द्वारा बरारी थाना के सेमापूर से शिवनंदन कुमार को भी 3 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया। उन्होंने सभी आरोपियों के खिलाफ अभियोग पत्र दायर कर मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...